[post-views]

बादशाहपुर में 8 उम्मीदवारों के नाम पर पार्टियों का मंथन, हो रहीं अंतिम रायशुमारी

13,647

बादशाहपुर, 16 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। क्षेत्र के लोगों में इस बार चुनाव जीतने का दम भरने वाले 8 संभावित उम्मीदवार राव नरबीर सिंह, कमल यादव, मनीष यादव, बीरू सरपंच, कुमुदनी राकेश दौलताबाद, वर्धन यादव, बेगराज यादव, प्रो.हंसराज यादव की चर्चा जोरों पर है, यह सभी उम्मीदवार चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं और चुनाव प्रचार में भी जुटे है। सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसे प्रमुख दल भी इन्हीं चेहरों पर विचार कर रहे हैं। इससे पूर्व राव धर्मपाल का नाम कांग्रेस पार्टी में सबसे पहले बादशाहपुर से आता था लेकिन उनके देहांत के बाद से नये चेहरों ने बादशाहपुर में अपनी पकड़ मजबूत बना ली है, लोगों का कहना है कि नये चेहरों को कांग्रेस पार्टी दाव खेलती है तो पार्टी को जरुर विजयी मिलेगी।

सूत्रों के अनुसार, इन पार्टियों के भीतर भी इन 8 उम्मीदवार राव नरबीर सिंह, कमल यादव, मनीष यादव, बीरू सरपंच, कुमुदनी राकेश दौलताबाद, वर्धन यादव, बेगराज यादव, प्रो.हंसराज यादव के नाम पर गहन मंथन चल रहा है, और इन्हीं में से पार्टियों द्वारा टिकट मिलने की पूरी संभावना है। क्षेत्र के लोगों के बीच इन नामों को लेकर काफी उत्सुकता है, जिससे साफ होता है कि यह चुनाव काफी रोचक होने वाला है। पार्टियों के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द ही की जा सकती है, जिसके बाद चुनाव प्रचार में और भी तेजी आ सकती है। जनता भी अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सही उम्मीदवार की तलाश में है, और इस बार की चुनावी जंग में कोई भी पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। बादशाहपुर के चुनावी समीकरण किस ओर जाएंगे, यह देखना अभी बाकी है, लेकिन यह निश्चित है कि इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प और प्रतिस्पर्धात्मक होगा।

Comments are closed.