[post-views]

महेश घोड़ारोप का बड़ा दावा : विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हमारी होगी

6,396

बादशाहपुर, 18 अगस्त (अजय) : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही सोहना क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सोहना से विधायक पद के प्रबल दावेदार महेश घोड़ारोप ने अपनी दावेदारी ठोकते हुए प्रचंड जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम और समर्थक पूरी तरह से तैयार हैं और इस बार सोहना से उनकी जीत निश्चित है। महेश घोड़ारोप ने अपने समर्थकों के बीच जोश भरते हुए कहा कि सोहना की जनता उनके साथ है और इस समर्थन के बल पर वे भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा हमारी तैयारी पूरी है, और जनता का समर्थन हमें जीत की ओर ले जाएगा। इस बार सोहना में प्रचंड जीत हमारी होगी। उनके इस दावे से समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। सोहना के विभिन्न क्षेत्रों में उनके प्रचार अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। महेश घोड़ारोप के समर्थक उनके पक्ष में एकजुट हो रहे हैं और उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंकने का संकल्प ले रहे हैं।  इस चुनावी माहौल में महेश घोड़ारोप का यह दावा उनके राजनीतिक इरादों और आत्मविश्वास को दर्शाता है। अब देखना होगा कि उनके इस दावे का असर सोहना के चुनावी नतीजों पर कैसा पड़ता है।

Comments are closed.