[post-views]

बादशाहपुर में चुनावी माहौल हुआ और गर्म, जनता को रिझाने में क्षेत्र के दिग्गज नेता

6,602

गुरुग्राम, 24 अगस्त (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावों को लेकर दावेदारों की दौड़ तेज हो गई है। क्षेत्र के प्रमुख नेता और संभावित उम्मीदवार अपने-अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र के लोगों से मिलकर समर्थन मांग रहे हैं। इस दौड़ में राव नरबीर, कमल यादव, मनीष यादव, बीरू सरपंच, कुमुदनी राकेश दौलताबाद, वर्धन यादव, बेगराज यादव और प्रो. हंसराज यादव प्रमुख दावेदारों के रूप में उभर कर सामने आए हैं, इनके आलावा अन्य किसी का क्षेत्र की जनता में कोई चर्चा नही सुनने को मिल रही है। राव नरबीर ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को अपनी जीत का आधार बताते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। वहीं कमल यादव ने युवा मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए नई योजनाओं का वादा किया है। मनीष यादव ने अपने सामाजिक कार्यों और जनता के साथ निरंतर संपर्क को अपनी मजबूती बताया है। बीरू सरपंच ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी लोकप्रियता को अपनी जीत की वजह मानते हैं, जबकि कुमुदनी राकेश दौलताबाद महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर देते हुए चुनावी मैदान में हैं। वर्धन यादव और बेगराज यादव ने भी अपने-अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा शुरू कर दिया है और जनता से मिलने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। प्रो. हंसराज यादव ने शिक्षा के क्षेत्र में अपने योगदान को प्राथमिकता दी है और वादा किया है कि यदि वे चुनाव जीतते हैं तो शिक्षा और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। इस बीच क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है, और सभी दावेदार अपनी-अपनी योजनाओं और विकास के वादों के साथ जनता को रिझाने में लगे हुए हैं। अब देखना यह है कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और कौन इस बार बादशाहपुर विधानसभा सीट पर विजय प्राप्त करता है।

Comments are closed.