[post-views]

देवीलाल कॉलोनी में बीरू सरपंच को मिला आपार जनसमर्थन, जताया आभार

8,371

बादशाहपुर, 2 सितम्बर (अजय) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक दावेदार बीरू सरपंच ने देवीलाल कॉलोनी में आयोजित विशाल जनसभा में आए हुए जनसमूह को संबोधित किया। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे, जो बीरू सरपंच और उनकी धर्मपत्नी पिंकी राणा के समर्थन में जुटे थे। बीरू सरपंच ने जनता से मिले इस अपार समर्थन, प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में बीरू सरपंच ने कहा आज इस विशाल जनसमूह को देखकर मैं अभिभूत हूँ। आप सभी का समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए बहुत मायने रखता है। मुझे और मेरी धर्मपत्नी पिंकी राणा को जो प्यार और सम्मान मिला है, उसके लिए मैं आप सबका दिल से आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पार्षद रूपचंद ठेकेदार, संजय प्रधान, ख़ुर्शीद समेत पूरी टीम का विशेष रूप से धन्यवाद किया। बीरू सरपंच ने कहा, आज का यह कार्यक्रम सफल आयोजन इस बात का प्रमाण है कि हम सब मिलकर बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के उज्जवल भविष्य और उन्नत विकास की दिशा में काम कर सकते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पार्षद रूपचंद ठेकेदार, संजय प्रधान, ख़ुर्शीद और अन्य सभी साथियों का योगदान सराहनीय है।

 बीरू सरपंच ने जनता को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें अवसर मिलता है, तो उनका लक्ष्य बादशाहपुर विधानसभा के बेहतर भविष्य और उन्नत विकास का होगा। उन्होंने कहा मैं इस क्षेत्र की हर समस्या को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। मेरा उद्देश्य है कि बादशाहपुर विधानसभा को एक आदर्श क्षेत्र बनाया जाए, जहां हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकें। जनसभा में उपस्थित लोगों ने बीरू सरपंच के विचारों और उनके संकल्प का जोरदार स्वागत किया। सभा के अंत में बीरू सरपंच ने जनता से अपील की कि वे इसी तरह अपना समर्थन और आशीर्वाद बनाए रखें ताकि बादशाहपुर का विकास सुनिश्चित हो सके। इस जनसभा के बाद से बादशाहपुर में राजनीतिक गतिविधियाँ और भी तेज हो गई हैं, और सभी की निगाहें अब आगामी चुनावी मुकाबले पर टिक गई हैं।

Comments are closed.