[post-views]

कांग्रेस पार्टी ने अपने 54 नेताओं को नकारकर नया प्रत्याशी बनाया : तेजपाल तंवर

3,466

गुरुग्राम, 13 सितंबर (ब्यूरो) : सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को अपने टिकट के 54 दावेदारों को नकारकर नए नेता को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ज्वाइन करानी पड़ी है। यह अपने आप में हास्यास्पद है। कांग्रेस पार्टी में सोहना विधानसभा क्षेत्र में कई अच्छे नेताओं ने आवेदन किए थे, लेकिन पार्टी की गुटबाजी सबके सामने आ गई। यह बात गुरुवार को भाजपा के सोहना से प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने कही। तेजपाल तंवर ने कहा कि कांग्रेस की गुटबाजी का ही परिणाम है कि सोहना विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के अंतिम समय पर नए नेता को चुनाव मैदान में उतारना पड़ा। गुरुवार को तेजपाल तंवर ने सुबह के समय बंधवाड़ी, ग्वालपहाड़ी, बालियावास, उल्लावास, घाटा, कादरपुर व नयागांव में जनसभाओं को संबोधित किया। इसके बाद वे तावडू क्षेत्र के गांवों में दौरा करने पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उनका पगड़ी बांधकर भव्य स्वागत किया। तेजपाल तंवर ने कहा कि भाजपा द्वारा कराए गए विकास कार्यों से लोग काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल का मौका मिला तो तावडू से सोहना क्षेत्र में इतना विकास करा देंगे कि लोगों को स्कूल, अस्पताल, सड़क, पानी बिजली जैसी सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़ेगा। बालियावास में सुरेंद्र सरपंच, ऋषिपाल व रणबीर पहलवान ने उनका स्वागत किया। वहीं घाटा गांव में रोमी भगत, गोवर्धन, सतबीर अंबावता, रवि, सतीश, प्रदीप मंडल अध्यक्ष, देवीराम हवलदार ने पगड़ी बांधकर स्वागत किया। वहीं ग्वालपहाड़ी में खैराती नंबरदार, तेजराम मास्टर, चरण सिंह, दुर्गा प्रसाद, महावीर व मंगल ने स्वागत किया। वहीं उल्लावास गांव में सतीश नागर, धर्म सरपंच, कपूर, प्रीतम चेयरमैन, सुरेंद्र चेयरमैन, नत्थे मास्टर, राजपाल, सतबीर, शेर सिंह नंबरदार व महेंद्र ने भाजपा प्रत्याशी तेजपाल का भव्य स्वागत किया। इसी तरह कादरपुर गांव में प्रदीप, चंद्रेश, करमबीर रावत, धर्मबीर चेयरमैन, राजन सरपंच, प्रताप, बलजीत सिंह, श्योराज, रमेश दायमा, राजेंद्र व वेदपाल अधाना ने स्वागत किया। वहीं नया गांव में सतराज चेयरमैन, अतरा मैम्बर, करमबीर आदि ने स्वागत किया और सभी गांवों में तेजपाल तंवर को समर्थन का आश्वासन दिया।

Comments are closed.