[post-views]

क्षेत्र का विकास व जनता को अधिकार प्राप्ति मेरा मुख्य मकशद : कुमुदनी

8,611

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (ब्यूरो) : निर्दलीय विधायक प्रत्याशी कुमुदनी राकेश दौलताबाद ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास और क्षेत्र की जनता को उनके अधिकार दिलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि जनता को बुनियादी सुविधाओं का लाभ मिल सके। कुमुदनी राकेश दौलताबाद ने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि वे इस बार उनके चुनाव चिन्ह ‘बाल्टी’ के निशान का बटन दबाकर उन्हें समर्थन दें। उन्होंने कहा मैंने हमेशा जनता के हितों के लिए काम किया है और आगे भी करती रहूंगी। मेरा मकसद सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि बादशाहपुर को एक बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाना है। जनसम्पर्क के दौरान कुमुदनी राकेश ने लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा की और उन्हें भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वह हर समस्या का हल निकालने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगी। उन्होंने कहा बिजली, पानी, सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं को हल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। जनता के सहयोग से हम क्षेत्र की तस्वीर बदल सकते हैं। जनता के बीच कुमुदनी राकेश दौलताबाद का जनसम्पर्क अभियान गर्मजोशी से स्वागत किया गया। स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं को खुलकर साझा किया और उम्मीद जताई कि कुमुदनी राकेश क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाएंगी।  कुमुदनी राकेश ने कहा आपके समर्थन से मैं इस बार भी चुनाव जीतकर बादशाहपुर को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाऊंगी। मेरा संघर्ष आपकी भलाई के लिए है और रहेगा। बाल्टी के निशान पर आपका वोट ही इस बदलाव की शुरुआत होगी।

Comments are closed.