[post-views]

कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों की जमीन हड़पकर प्रॉपर्टी डीलिंग की : तेजपाल तंवर

5,273

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (ब्यूरो) : प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का जब तक शासन रहा, केवल किसानों की जमीनों को हड़पा। आज भोला-भाला किसान कांग्रेस की ज्यादतियों को भूलकर कांग्रेस के बहकावे में आ गया है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में अनेक जमीन घोटाले हुए और आज भी इन मामलों में केस चल रहे हैं। यह बात भाजपा के सोहना-तावडू विधानसभा से प्रत्याशी तेजपाल तंवर ने कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन को केवल किसान भूला है। प्रदेश के लोगों को सब याद है। उन्होंने कहा कि वाड्रा को जमीन औने-पौने दामों में दिलाई गई और किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में किसानों के साथ जमीन हड़पकर धोखे से बिल्डरों को बेची गई।

तेजपाल तंवर बुधवार को जोरासी, फतेहपुर, कालरपुरी, चुंधिका, ढिढारा व निजामपुर गांव में ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तावडू क्षेत्र के विकास में भाजपा ने कई बड़े विकास कार्य करवाए हैं। मेवात से मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी एक्सप्रेसवे व फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। इसके अलावा सोहना रोड हाइवे से गुरुग्राम में पहुंचना आसान हो गया है। इसके अलावा जल्द ही सोहना से फिरोजपुर झिरका तक सोहना हाइवे का निर्माण जल्द करवाया जाएगा। इससे राजस्थान की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सोहना विधानसभा क्षेत्र काफी लंबा क्षेत्र है, लेकिन विकास के मामले में पिछड़ा नहीं रखा जाएगा। कांग्रेस लोगों को बरगलाकर वोट लेना चाहती है। लेकिन भाजपा ने हमेशा सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य करवाए। ऐसे में लोग कांग्रेस की नीतियों भलि भांति जानते हैं। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ेगी और हमेशा सोहना की जनता का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक तेजपाल तंवर का ग्रामीणों ने फूल-मालाओं व पगड़ी बांधकर सम्मान किया। वहीं इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूरे दिन जमकर प्रचार किया। इसके अलावा डोर-टू-डोर कैंपेन भी चलाया। उन्होंने कहा कि जनता के विकास कार्यों में कोई कौर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Comments are closed.