[post-views]

क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी, आम आदमी पार्टी करेगी दूर : बीरू सरपंच

3,489

गुरुग्राम, 19 सितम्बर (ब्यूरो) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने आज बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के खांडसा गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और आगामी चुनाव में अपने लिए वोट की अपील की। बीरू सरपंच ने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। गांव के लोगों से सीधे संवाद करते हुए बीरू सरपंच ने कहा आपकी हर समस्या को मैं अपनी समस्या समझकर हल करूंगा। चाहे वह सड़क, पानी, बिजली, या अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं हों, उनका निराकरण मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य रहेगा। बीरू सरपंच ने गांववासियों से अपील की कि इस बार बदलाव के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन दें। उन्होंने कहा आपसे मेरी विनती है कि मतदान के दिन बैलेट न. 3 पर झाड़ू के निशान वाला बटन दबाकर आम आदमी पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाएं, ताकि हम मिलकर इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें। जनसंपर्क के दौरान बीरू सरपंच को भारी समर्थन प्राप्त हुआ। स्थानीय लोगों ने उन्हें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया, जिसमें गांव में बुनियादी सुविधाओं की कमी, सड़क की मरम्मत, जलापूर्ति और सफाई की स्थिति जैसे मुद्दे शामिल थे। बीरू सरपंच ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद वह इन सभी मुद्दों का समाधान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में बीरू सरपंच ने कहा, यह चुनाव सिर्फ एक पार्टी का नहीं, बल्कि क्षेत्र की जनता की समस्याओं के समाधान की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने लोगों से भारी समर्थन की उम्मीद जताई और विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में विकास की नई लहर लाएंगे।

Comments are closed.