[post-views]

बादशाहपुर विधानसभा में राव नरबीर का एकतरफा माहौल, होगी प्रचंड जीत : इंद्रजीत यादव

5,497

गुरुग्राम, 21 सितम्बर (ब्यूरो) : भाजपा प्रत्याशी राव नरबीर के कट्टर समर्थक इंद्रजीत यादव ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में राव नरबीर की प्रचंड जीत का दावा किया है। इंद्रजीत यादव ने अपने बयान में कहा कि क्षेत्र के गाँव-गाँव और सभी सोसाइटियों में राव नरबीर के समर्थन में एकतरफा माहौल है। उन्होंने कहा कि इस बार क्षेत्र की जनता ने मन बना लिया है कि भाजपा को वोट देकर राव नरबीर को ही विधायक चुनेगी ताकि क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। इंद्रजीत यादव का मानना है कि राव नरबीर के पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का असर अब भी क्षेत्र में साफ दिखाई देता है, और जनता उनके अनुभव और नेतृत्व क्षमता को पहचानती है। उन्होंने कहा कि राव नरबीर की सरकार ने ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी सोसाइटियों तक सभी के लिए समर्पित विकास योजनाएं लागू की हैं, जिसका लाभ हर वर्ग को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि चुनावी माहौल पूरी तरह से राव नरबीर के पक्ष में है और यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार उनकी जीत ऐतिहासिक होगी। इंद्रजीत यादव ने लोगों से अपील की कि वे 5 अक्तूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को विजयी बनाएं और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें। राव नरबीर ने भी अपने चुनावी अभियान में जनता से अपील करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और अगर जनता का समर्थन मिला तो वह और भी बड़े स्तर पर विकास कार्य करेंगे। क्षेत्र के लोगों का मनोबल इस बार भाजपा के पक्ष में मजबूत दिख रहा है, और सभी की निगाहें अब चुनाव परिणाम पर टिकी हैं

Comments are closed.