[post-views]

विशाल जनसभा में उमड़े जनसेलाब का हमेशा लोगों का आभारी रहूँगा : वर्धन यादव

4,462

गुरुग्राम, 24 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के झाड़सा गांव में आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के समर्थन में जोरदार हुंकार भरी। जनसभा में सर्वसमाज की भारी भीड़ उमड़ी और वर्धन यादव को समर्थन दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने विशाल जनसभा में जनता से वर्धन यादव के लिए वोट की अपील की और कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। हुड्डा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा, हमने गरीबों को 100-100 गज के प्लॉट दिए और आगे भी सरकार बनने पर फिर से 100-100 गजे प्लाट देंगे  और दो-दो कमरे बनाकर भी देंगे। अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो इस तरह की योजनाओं को और आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा गरीबों और मध्यम वर्ग के हित में रही हैं, और वर्धन यादव को विजयी बनाकर बादशाहपुर में भी विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान भी उपस्थित रहे, जिन्होंने वर्धन यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे क्षेत्र के विकास और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उदयभान ने कहा नौजवान वर्धन यादव की जीत बादशाहपुर के लिए एक नई शुरुआत होगी, और कांग्रेस की सरकार बनने पर क्षेत्र की सभी समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। वर्धन यादव ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा अगर जनता मुझे मौका देती है, तो मैं बादशाहपुर की बदहाल स्थिति को बदलने का कार्य करूंगा। यहां के लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं का अभाव अब और सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने युवाओं, किसानों, और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं लाने का वादा किया। इस जनसभा में उमड़े विशाल जनसमूह ने वर्धन यादव को हाथ खड़े करके अपना समर्थन दिया और कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जताया। इस जनसभा के माहौल से चुनावी समीकरणों में नया मोड़ आ आएगा।

Comments are closed.