[post-views]

दिल्ली तर्ज पर बादशाहपुर में भी लागू होगा विकास मॉडल : बीरू सरपंच

0 12,479

गुरुग्राम, 24 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के ककरोला गांव में आम आदमी पार्टी  के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने जोरदार तरीके से अपने विचार रखे। बीरू सरपंच ने कहा यह चुनाव बादशाहपुर के भविष्य का चुनाव है। आपका एक वोट न सिर्फ इस क्षेत्र की दिशा बल्कि विकास की रफ्तार भी तय करेगा। उन्होंने आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में झाड़ू चुनाव चिन्ह को समर्थन देने की अपील की। बीरू सरपंच ने कहा यह चुनाव बादशाहपुर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। जिस तरह से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने बदलाव और विकास का एक नया मॉडल प्रस्तुत किया है, उसी तरह बादशाहपुर में भी वही मॉडल लागू किया जाएगा।

 उन्होंने दिल्ली के विकास मॉडल की विस्तार से चर्चा की, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के सुधार के सफल उदाहरण दिए। बीरू सरपंच ने कहा दिल्ली में स्कूलों और अस्पतालों में जो सुधार हुए हैं, वैसा ही बदलाव हम बादशाहपुर में लाएंगे। हम यहां भी जनता के पैसे का सही उपयोग करेंगे और हर गांव, हर मोहल्ले तक विकास की रौशनी पहुंचाएंगे। कांक्रोला गांव में उपस्थित भारी भीड़ को संबोधित करते हुए बीरू सरपंच ने बादशाहपुर के विकासशील योजनाओं का खाका पेश किया और कहा कि आप की सरकार बनने पर क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े मुद्दों को प्राथमिकता से सुलझाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने बीरू सरपंच को समर्थन देने का संकल्प लिया और बदलाव की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा 5 अक्टूबर को आपका एक वोट बादशाहपुर के सुनहरे भविष्य की नींव रखेगा। हमें दिल्ली जैसे विकास की राह पर ले जाना है। जनसभा के अंत में बीरू सरपंच ने लोगों से झाड़ू चुनाव चिन्ह को समर्थन देने की अपील की और कहा बादशाहपुर को एक नई दिशा देने का समय आ गया है।

Leave A Reply