[post-views]

लीलू सरपंच ने जनता से राव नरबीर के लिए की भावुक अपील, लोगों ने दिया समर्थन

5,465

गुरुग्राम, 25 सितम्बर (ब्यूरो) : गुरुग्राम के समुचित विकास के लिए राव नरबीर को सबसे मजबूत नेतृत्व बताते हुए उनके समर्थक लीलू सरपंच ने आज एक कार्यक्रम में जनता से अपील की कि इस बार चुनाव में राव नरबीर को समर्थन देकर बादशाहपुर के अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने का मौका दें, वही लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने राव नरबीर को समर्थन देने के लिए भावुक अपील भी की। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में कमजोर नेतृत्व के कारण बादशाहपुर और गुरुग्राम के कई महत्वपूर्ण विकास कार्य अधूरे रह गए, जिन्हें केवल एक सशक्त नेता ही पूरा कर सकता है, और वह नाम है राव नरबीर। लीलू सरपंच ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, पिछली सरकार में कमजोर नेतृत्व के कारण हमारे क्षेत्र के विकास में जो बाधाएं आईं, उन्हें अब दूर करने का समय आ गया है। राव नरबीर ने अपने पिछले कार्यकाल में जो विकास कार्य शुरू किए थे, वह इस बार जनता के समर्थन से और तेज़ी से पूरे होंगे। उन्होंने राव नरबीर के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में गुरुग्राम और बादशाहपुर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विस्तार, सड़कों का निर्माण, जल निकासी व्यवस्था में सुधार, और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ था। लीलू सरपंच ने कहा राव नरबीर ने हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी है और उनके नेतृत्व में ही गुरुग्राम के विकास की सच्ची गारंटी है। लीलू सरपंच ने आगे कहा इस बार जनता ने ठाना है कि राव नरबीर को सत्ता में लाना है। गुरुग्राम और बादशाहपुर की जनता जानती है कि एक मजबूत और दूरदर्शी नेता ही इस क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। जनसभा के दौरान लोगों में उत्साह और जोश देखने को मिला, और उन्होंने राव नरबीर को समर्थन देने का संकल्प लिया।

Comments are closed.