[post-views]

बादशाहपुर के लोग अपने भविष्य को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे : कुमुदनी

4,245

गुरुग्राम, 28 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर से निर्दलीय प्रत्याशी कुमुदनी राकेश दौलताबाद ने अपने चुनावी प्रचार में दावा किया है कि 2009 से 2014 तक कांग्रेस के राव धर्मपाल इस क्षेत्र के विधायक रहे। इसके बाद 2014 से 2019 तक राव नरवीर सिंह ने विधायक और मंत्री के रूप में यहां की कमान संभाली। दोनों ही प्रमुख नेताओं ने बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारियों के बावजूद न्यू पालम विहार और अन्य कॉलोनियों के विकास पर ध्यान नहीं दिया और जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं दिला पाए। 2019 के विधानसभा चुनाव में राकेश दौलताबाद ने एक निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस चुनौतीपूर्ण क्षेत्र से जीत दर्ज की। उन्होंने विधायक बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को उनके अधिकार दिलवाए और अनधिकृत कॉलोनियों को वैध कराया। उनकी कार्यनीति और प्रभावी नेतृत्व ने यह साबित कर दिया कि एक मजबूत नेतृत्व, जनता के प्रति ईमानदारी और मेहनत से असंभव कार्य भी संभव हो सकते हैं। राकेश दौलताबाद का निधन होने के बाद अब उनकी पत्नी कुमुदनी दौलताबाद ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। उनका मानना है कि जिस प्रकार से राकेश दौलताबाद ने क्षेत्र का विकास किया और जनता को मूलभूत सुविधाएं दिलवाईं, उसी प्रकार वह भी विधायक बनकर क्षेत्र की सेवा करेंगी। कुमुदनी का कहना है कि वह क्षेत्र के हर नागरिक को उनके अधिकार दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और जिस विकास की नींव राकेश ने रखी थी, उसे और भी मजबूत बनाते हुए क्षेत्र को एक नया आयाम देंगी। कुमुदनी का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की सभी कॉलोनियों का विकास करना, बुनियादी ढांचे को सुधारना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं दिलवाना रहेगा। क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति को सुधारने के लिए उन्होंने कई योजनाएं तैयार की हैं। उनका यह भी कहना है कि वह जनता के साथ मिलकर काम करेंगी और लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगी। कुमुदनी दौलताबाद के इस दावे ने चुनावी माहौल को गर्मा दिया है और लोग यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि अगर वह विधायक बनती हैं, तो क्षेत्र का विकास किस तरह से आगे बढ़ता है। उनके नेतृत्व में बादशाहपुर के लोग अपने भविष्य को लेकर काफी आशान्वित नजर आ रहे हैं।

Comments are closed.