[post-views]

हरियाणा बेरोजगारी, नशे, अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार में नंबर वन : वर्धन यादव

3,614

गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के लिए शनिवार देर रात चुनावी जनसभा में रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रतिभावान युवा को प्रत्याशी बनाकर आपके बीच उतारा है। यह आपका बेटा है। चुनाव में इन्होंने धूम मचाई है, जिसकी हरियाणा में चर्चाएं हैं। उन्होंने कहा कि बादशाहपुर ने ठाना है, हुड्डा सरकार को लाना है, वर्धन यादव को जिताना है। आज वही हरियाणा बेरोजगारी, नशे, अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार में नंबर-एक बन गया है। कोई विकास का काम नहीं हुआ। दीपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर का नाम लेते हुए कहा कि खट्टर साहब आपने कभी क्षेत्र की जनता का मान-सम्मान नहीं किया।

  सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने वर्धन यादव का हाथ पकड़ते हुए कहा कि यह डबल इंजन है, इसे चंडीगढ़ पहुंचा दो। नौजवानों को मौका दो। बादशाहपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी वर्धन यादव ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भावी सीएम कहकर संबोधित करते हुए कहा कि वे गांव दौलताबाद में आए हैं। उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। हरियाणा में मुख्यमंत्री तो बहुत बने। समय समय पर उनके बच्चे राजनीति में भी आते रहे। मेरे जैसे साधारण परिवार के बच्चे को हरियाणा विधानसभा भेजने के लिए चुनाव लड़ने का अवसर दीपेंद्र हुड्डा की वजह से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगले 30-40 साल तक दीपेंद्र हुड्डा की टीम का सदस्य बनकर काम करना चाहता हूं। आप सबके आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचकर काम करूंगा। किसी को नाराज नहीं करूंगा। उन्होंने एक बार फिर से राव धर्मपाल का स्मरण करते हुए कहा कि उनका भी चुनाव जनता ने लड़ा था और आज मेरा चुनाव भी जनता लड़ रही है। यह चुनाव 36 बिरादरी का है। उन्होंने एक शेर पढ़ते हुए कहा कि-जहां हर सर झुक जाए, वही मंदिर है। जहां हर नदी समा जाए वही समुद्र है। यूं तो जीवन में युद्ध बहुत है, पर जो हर जंग को जीत जाए वही दीपेंद्र जैसा सिकंदर है।

Comments are closed.