[post-views]

भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत : डॉ. रामवीर

6,397

गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : भारतीय जनता पार्टी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने गुरुग्राम की चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं डॉ. रामवीर गोस्वामी, जिन्होंने प्रकोष्ठ की टीम के साथ मिलकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार का मोर्चा संभाल लिया है। डॉ. रामवीर ने कहा कि चारों भाजपा प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करना व्यवसायिक प्रकोष्ठ की अहम जिम्मेदारी है। डॉ. रामवीर गोस्वामी ने अपने वक्तव्य में कहा हमारा मुख्य उद्देश्य भाजपा की नीतियों और विचारधारा को जनता तक पहुंचाना है। गुरुग्राम की चारों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए व्यवसायिक प्रकोष्ठ हर स्तर पर मेहनत कर रहा है। हमारी टीम घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करेगी और भाजपा को वोट देने की अपील करेगी। प्रकोष्ठ ने प्रचार अभियान को गति देते हुए विभिन्न सभाओं, रैलियों और जनसंपर्क कार्यक्रमों का आयोजन किया है। डॉ. रामवीर ने कहा कि भाजपा ने जो विकास कार्य किए हैं और जो योजनाएं जनता के हित में बनाई हैं, वे सभी प्रकोष्ठ के माध्यम से लोगों को बताए जाएंगे। इसके साथ ही, प्रकोष्ठ भाजपा सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच रखेगा, ताकि लोगों को यह समझ आए कि भाजपा के प्रत्याशी ही उनके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। चारों विधानसभा सीटों गुरुग्राम, पटौदी, सोहना और बादशाहपुर में प्रचार के दौरान प्रकोष्ठ के सदस्यों ने भाजपा के समर्थन में माहौल तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने अपनी व्यापक रणनीति के तहत स्थानीय व्यापारियों, उद्योगपतियों और आम जनता से मिलकर संवाद स्थापित किया है। डॉ. रामवीर ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशियों की नहीं, बल्कि भाजपा की नीतियों और विचारधारा की भी परीक्षा है, जिसमें जीत सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है। डॉ. रामवीर गोस्वामी ने सभी प्रकोष्ठ सदस्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे अपनी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ चुनाव प्रचार में जुट जाएं और भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि वे भाजपा के प्रत्याशियों को वोट देकर क्षेत्र के विकास और उज्ज्वल भविष्य का साथ दें।

Comments are closed.