[post-views]

शोचंद सरपंच बोले ग्रामीण क्षेत्र से वर्धन यादव को मिलेगा भरपूर समर्थन

3,402

गुरुग्राम, 30 सितम्बर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जबरदस्त समर्थन की लहर दिख रही है। क्षेत्र के प्रमुख नेता और पूर्व सरपंच शोचंद सरपंच ने कहा कि वर्धन यादव को ग्रामीण क्षेत्रों से भरपूर समर्थन मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है और वर्धन यादव विधायक बनकर इस क्षेत्र की सेवा करेंगे। शोचंद सरपंच ने कहा कि वर्धन यादव एक जमीनी नेता हैं, जो ग्रामीणों की समस्याओं को गहराई से समझते हैं। उन्होंने हमेशा गांवों का विकास और किसानों के हितों की बातें कही है। वर्धन यादव का उद्देश्य क्षेत्र के हर गांव को मूलभूत सुविधाओं से लैस करना और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना है। सरपंच ने कहा कि ग्रामीण जनता ने इस बार ठान लिया है कि वह कांग्रेस पार्टी को जिताकर एक नया बदलाव लाएगी। वर्धन यादव की पहचान एक कर्मठ और ईमानदार नेता के रूप में है, जिनका सपना है कि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव, जो आज भी ग्रामीणों को परेशान करता है, उन सभी समस्याओं को वर्धन यादव दूर करेंगे। शोचंद सरपंच का कहना है कि इस बार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का रुझान पूरी तरह से कांग्रेस की ओर है। गांव-गांव में कांग्रेस के समर्थन में चर्चाएं हो रही हैं और लोगों ने एकजुट होकर वर्धन यादव को विधायक बनाने का मन बना लिया है। शोचंद ने कहा कि वर्धन यादव की जीत से न केवल बादशाहपुर क्षेत्र का विकास होगा बल्कि ग्रामीणों की उम्मीदें भी पूरी होंगी। उन्होंने अपील की कि सभी ग्रामीण इस बार एकजुट होकर कांग्रेस को वोट दें और वर्धन यादव को विधायक बनाकर क्षेत्र का विकास सुनिश्चित करें। शोचंद सरपंच ने कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के प्रति ग्रामीण क्षेत्र का मजबूत समर्थन जताते हुए उन्हें विधायक बनाने का आह्वान किया।

Comments are closed.