[post-views]

देश के संसाधनों पर समाज के गरीब तबकों का पहला हक : बीरू सरपंच

3,590

गुरुग्राम, 3 अक्टूबर (ब्यूरो) : बादशाहपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी बीरू सरपंच ने कहा कि प्रदेश की जनता जान चुकी है कि भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेता प्रचार में झूठ बोल रहे हैं। प्रदेश की जनता यह देख चुकी है कि चुनाव के समय अच्छी अच्छी बातें करने वाले ये लोग सत्ता में आने के पश्चात किस प्रकार से अपने वादों को भूल कर अपनी-अपनी स्वार्थपूर्ति में जुट जाते हैं। जनता यह अच्छी तरह से जानती है कि आम आदमी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिस के नेता जो बोलते हैं वही करते हैं। आज जनता आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा अन्य किसी दूसरी पार्टी के नेता पर विश्वास नहीं कर पा रही है। बीरू सरपंच ने कहा कि प्रचार अब अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है और जनता मन बना चुकी है कि इस बार हरियाणा में आप पार्टी की सरकार बनानी है।

 बीरू सरपंच ने कहा कि इस बार बादशाहपुर विधानसभा में मतदाता सबको चौका देंगे। इस बार आम आदमी का दर्द समझने वाला विधायक बनेगा। अबकी बार जनता उन्हें वोट नहीं देगी,जो जीतने के बाद लोगों के काम करने के लिए घर से नहीं निकलते। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम दिल्ली से सटा हुआ शहर है और दिल्ली में आप पार्टी की सरकार ने पूरे देश – दुनिया को दिखाया है कि आम आदमी तक विकास कैसे पहुंचाया जाता है। दिल्ली में आज लाखों परिवारों को बिजली का बिल नहीं भरना पडता है। गरीब के घर भी पंखा चल रहा है। गरीब के बच्चे अब अंधेरे में नहीं पढ़ते। बीर सिंह राणा ने कहा कि आप ने भाजपा एवं कांग्रेस नेताओं की कथनी और करनी में अंतर को अच्छी तरह से देख लिया है। अब हमें पिछली गलती नहीं दोहरानी है। वरना हमें पांच साल तक पछताना पड़ेगा। आप सभी लोगों से निवेदन है कि आगामी 5 अ‍ॅक्टूबर को चुनाव निशान झाड़ु का बटन दबा कर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने में मददगार बनें।

Comments are closed.