[post-views]

वार्ड 16 फाजिलपुर से नरेश नीमवाल ने ठोकी भाजपा पार्षद की दावेदारी

0 1,511

गुरुग्राम, 4 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, और वार्ड 16 फाजिलपुर से नरेश नीमवाल ने भाजपा से पार्षद उम्मीदवार के रूप में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। नरेश नीमवाल ने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और पार्टी उन्हें वार्ड 16 से टिकट देकर सेवा का अवसर देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि वे चुनाव जीतकर वार्ड 16 के विकास को नई दिशा देंगे और भाजपा पार्टी को और मजबूत करेगें। नरेश नीमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा ने देश और प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। वे इसी विकास की नीति को आगे बढ़ाते हुए वार्ड 16 फाजिलपुर को एक आदर्श वार्ड बनाने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत में कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सड़क, जल निकासी, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना है। स्थानीय निवासियों के बीच नरेश नीमवाल की सक्रियता और जनसेवा के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए उन्हें व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने वार्ड 16 के नागरिकों से अपील की कि वे भाजपा के हाथ मजबूत करें और उन्हें चुनाव में विजयी बनाकर वार्ड को एक विकसित क्षेत्र में बदलने का अवसर दें। उनका कहना है कि वे पार्षद बनकर वार्ड 16 के लोगों की हर समस्या का समाधान सुनिश्चित करेंगे।

Leave A Reply