[post-views]

वार्ड 17 से उच्च शिक्षित निकिता की दावेदारी से क्षेत्र में जर्बदस्त चर्चा

0 1,487

गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से निकिता खटाना, जो प्रेम सिंह गेराठी बेगमपुर खटोला की पुत्रवधू हैं, की पार्षद उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों के बीच वे एक युवा और पढ़ी-लिखी प्रत्याशी के रूप में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। जनता का कहना है कि इस बार वे एक शिक्षित और ऊर्जावान नेत्री को पार्षद बनाकर अपने क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित करेंगे।

युवाओं की पहली पसंद बनीं निकिता खटाना :

निकिता खटाना को लेकर वार्ड 17 के मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वर्ग का मानना है कि अब समय आ गया है कि क्षेत्र की बागडोर एक पढ़ी-लिखी और कर्मठ महिला के हाथ में दी जाए, जो आधुनिक सोच के साथ विकास कार्यों को गति दे सके। स्थानीय लोगों ने कहा कि निकिता खटाना की दावेदारी से क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। वे जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को समझने और समाधान निकालने की दिशा में काम कर रही हैं।

प्रेम सिंह गेराठी बोले जनता ने दिया आशीर्वाद, जीत तय :

निकिता खटाना के समर्थन में प्रेम सिंह गेराठी बेगमपुर खटोला ने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता और भाजपा संगठन ने उन पर विश्वास जताया, तो उनकी जीत सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि निकिता खटाना पार्षद बनने के बाद वार्ड 17 में सड़क, जल निकासी, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, पेयजल आपूर्ति और अन्य नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगी।

 स्थानीय निवासियों ने भी भाजपा नेतृत्व से अपील की है कि निकिता खटाना को वार्ड 17 से पार्टी की उम्मीदवार बनाया जाए, ताकि वार्ड का समुचित विकास हो सके। जनता का कहना है कि वे निकिता खटाना को भारी मतों से विजयी बनाकर अपने क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का काम करेंगे।

Leave A Reply