[post-views]

वार्ड 17 में मुनेश गुज्जरी की दावेदारी ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मी

1,296

गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 17 से मुनेश गुज्जरी ने अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी और क्षेत्र की दिशा व दशा को विकास कार्यों से पूरी तरह बदलने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगी।

भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष की धर्मपत्नी हैं मुनेश गुज्जरी :

गौरतलब है कि मुनेश गुज्जरी भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कृष्ण गुर्जर की धर्मपत्नी हैं। वे लंबे समय से क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रही हैं और जनता के मुद्दों को प्रमुखता से उठाती आई हैं। उनका कहना है कि वे हमेशा से क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और विकास को गति देने के लिए प्रयासरत रही हैं, और अब पार्षद बनकर अपने इस उद्देश्य को और मजबूती से पूरा करेंगी।

वार्ड 17 को बनाएंगी मॉडल वार्ड :

  • मुनेश गुज्जरी ने कहा कि वे वार्ड 17 को एक आदर्श वार्ड बनाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगी। उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं:

  • सड़क और जल निकासी व्यवस्था का सुधार

  • पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना

  • स्ट्रीट लाइट और पार्कों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देना

  • महिला सुरक्षा और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना

  • उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि यदि उन्हें भाजपा का समर्थन मिलता है और वे पार्षद चुनी जाती हैं, तो वार्ड 17 के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

जनता का मिल रहा अपार समर्थन :

मुनेश गुज्जरी की दावेदारी के बाद वार्ड 17 के नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि वे एक कर्मठ, ईमानदार और समर्पित नेत्री हैं, जो वार्ड को आगे बढ़ाने में पूरी तरह सक्षम हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उनकी उम्मीदवारी को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद जताई है कि पार्टी उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी।

मुनेश गुज्जरी की दावेदारी ने बढ़ाई चुनावी सरगर्मी :

वार्ड 17 में मुनेश गुज्जरी की दावेदारी ने चुनावी सरगर्मी तेज कर दी है। जनता का मानना है कि अगर भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार बनाया, तो वे भारी मतों से जीतकर वार्ड 17 के विकास की नई इबारत लिखेंगी।

Comments are closed.