[post-views]

मानेसर क्षेत्र की पसंदीदा उम्मीदवार बनी भावी मेयर प्रत्याशी चंद्रकलां यादव

0 3,450

गुरुग्राम, 7 फरवरी (अजय) : नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बीच मानेसर में भावी मेयर प्रत्याशी चंद्रकलां यादव को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोग उन्हें अपनी पसंदीदा उम्मीदवार बताते हुए भाजपा से मांग कर रहे हैं कि पार्टी उन्हें मानेसर से अपना प्रत्याशी घोषित करे। क्षेत्रवासियों का कहना है कि चंद्रकलां यादव जनता की असली आवाज हैं और वे ही क्षेत्र के विकास की सच्ची राह खोल सकती हैं। चंद्रकलां यादव का जनता से सीधा जुड़ाव उनकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। क्षेत्र के लोग उन्हें सामाजिक कार्यों में लंबे समय से सक्रिय देखते आ रहे हैं। वे हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल रही हैं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रही हैं। इसी कारण स्थानीय लोगों में उनके प्रति विश्वास और सम्मान बढ़ता जा रहा है। समर्थकों का कहना है कि यदि भाजपा पार्टी उन्हें मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाती है, तो जनता का समर्थन उन्हें जबरदस्त जीत दिलाएगा। क्षेत्र के व्यापारी, युवा, महिलाएं और बुजुर्ग सभी उनकी उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे हैं। उनका मानना है कि चंद्रकलां यादव जैसी जमीनी नेता ही मानेसर को सही मायनों में विकास की दिशा में आगे ले जा सकती हैं। मानेसर में बुनियादी सुविधाओं, स्वच्छता, ट्रैफिक, जल निकासी और विकास की कई चुनौतियाँ हैं, जिन्हें जनता चंद्रकलां यादव के नेतृत्व में हल होते देखना चाहती है। लोगों का कहना है कि अगर वे मेयर बनती हैं, तो क्षेत्र का विकास तेजी से होगा और सभी को बेहतर नागरिक सुविधाएं मिलेंगी। अब यह देखना होगा कि भाजपा पार्टी जनता की इस भावना को समझते हुए चंद्रकलां यादव को उम्मीदवार बनाती है या नहीं। लेकिन जनता का संदेश साफ है—वे चंद्रकलां को अपना भावी मेयर मान चुके हैं।

Leave A Reply