[post-views]

राव इंद्रजीत के समर्थक हरिंद्र दायमा की वार्ड 20 में पार्षद टिकट लगभग तय !

0 2,505

गुरुग्राम, 10 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 20 से भावी पार्षद उम्मीदवार हरिंद्र दायमा की दावेदारी मजबूत होती जा रही है। उन्हें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रमुख समर्थक के रूप में देखा जा रहा है, जिससे उनकी टिकट की संभावनाएं काफी प्रबल हो गई हैं। हरिंद्र दायमा के पिता गजराज दायमा भी राव इंद्रजीत सिंह की टीम का अहम हिस्सा हैं और लंबे समय से भाजपा संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि हरिंद्र को राव इंद्रजीत कोटे और भाजपा संगठन कोटे से टिकट मिलने की संभावनाएं लगभग तय मानी जा रही हैं। वार्ड 20 में हरिंद्र दायमा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। वे लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता की समस्याओं को नजदीक से समझ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरिंद्र दायमा का वार्ड 20 में गहरा जनसंपर्क है और वे हमेशा जनता के साथ खड़े रहते हैं। उनके पास युवा जोश और राजनीतिक अनुभव दोनों हैं, जिससे वे एक सशक्त पार्षद उम्मीदवार के रूप में उभर रहे हैं। भाजपा संगठन के भीतर भी हरिंद्र दायमा का नाम मजबूत दावेदारों में शुमार किया जा रहा है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक, उनका नाम टिकट पैनल में सबसे ऊपर चल रहा है और शीर्ष नेतृत्व जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर सकता है। अब सबकी नजरें भाजपा के अंतिम निर्णय पर टिकी हैं, लेकिन मौजूदा राजनीतिक समीकरणों और संगठन में उनकी गहरी पकड़ को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि हरिंद्र दायमा वार्ड 20 से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार होंगे और पार्षद चुनाव में दमदार मुकाबला करेंगे।

Leave A Reply