[post-views]

गुरुग्राम वार्ड 9 में उदयवीर अंजना को एकतरफा समर्थन, पंचायतों में गूंजा नाम

0 2,346

गुरुग्राम, 10 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 9 से भावी पार्षद उम्मीदवार उदयवीर अंजना को लेकर क्षेत्र में लगातार समर्थन बढ़ता जा रहा है। वार्ड 9 में उनके पक्ष में पंचायतें हो रही हैं, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर उदयवीर अंजना को अपना अगला पार्षद बनाने की बात कह रहे हैं। क्षेत्र में उनके समर्थन में एकतरफा माहौल बन चुका है, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो गई है।

 स्थानीय निवासियों का कहना है कि उदयवीर अंजना जनसेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं और उनके पास वार्ड के विकास का स्पष्ट रोडमैप है। इसी वजह से जनता उन्हें भारी समर्थन दे रही है। पंचायतों में लोगों ने कहा कि “वार्ड 9 के विकास के लिए उदयवीर अंजना सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं और उन्हें ही जीताना है। उदयवीर अंजना ने जनता के इस प्रेम और विश्वास के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, मुझे जो अपार समर्थन मिल रहा है, उसका कर्ज मैं विकास कार्यों के माध्यम से सूत सहित चुकाऊंगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वार्ड 9 के हर क्षेत्र में बेहतर सड़कें, सफाई व्यवस्था, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर पूरी की जाएंगी।

 राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए यह तय माना जा रहा है कि उदयवीर अंजना इस बार वार्ड 9 से सबसे मजबूत उम्मीदवार बनकर उभरे हैं। जनता का अपार समर्थन और लगातार हो रही पंचायतों से साफ हो गया है कि वे चुनाव में बड़ी जीत दर्ज कर सकते हैं। अब सभी की निगाहें पार्टी के टिकट वितरण पर हैं, लेकिन वार्ड 9 में जो माहौल बना है, उसे देखकर यह तय है कि उदयवीर अंजना की जीत लगभग पक्की है।

Leave A Reply