[post-views]

लोग बोले वार्ड 17 में मुनेश गुज्जरी को अब समय नेतृत्व सौंपने का आ गया

2,360

गुरुग्राम, 10 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 17 से भावी पार्षद उम्मीदवार मुनेश गुज्जरी को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि वे इस वार्ड के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार हैं और इस बार जनता उन्हें पार्षद बनाकर क्षेत्र का नेतृत्व सौंपेगी। मुनेश गुज्जरी के पति कृष्ण गुज्जर ने भी क्षेत्र की सेवा के लिए लंबे समय तक संघर्ष किया है। वे हमेशा जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहे हैं। अब वार्ड के लोगों का मानना है कि समय आ गया है कि मुनेश गुज्जरी को नेतृत्व दिया जाए ताकि वे वार्ड के विकास को नई दिशा दे सकें।

 स्थानीय लोगों का कहना है कि मुनेश गुज्जरी एक ज़मीनी नेता हैं, जो जनता की जरूरतों को भली-भांति समझती हैं। वे वर्षों से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही हैं और वार्ड 17 के विकास के लिए उनके पास एक स्पष्ट विजन है। सड़क, पानी, सफाई और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने का वादा करते हुए उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया है कि वे पार्षद बनने के बाद हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करेंगी। जनता का यह समर्थन संकेत दे रहा है कि मुनेश गुज्जरी इस बार चुनाव में मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। अब सभी की नजरें पार्टी के टिकट के फैसले पर टिकी हैं, लेकिन स्थानीय माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि मुनेश गुज्जरी की जीत लगभग तय है और जनता उन्हें अपना अगला पार्षद चुनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Comments are closed.