[post-views]

मानेसर मेयर पद की दौड़ में चंद्रकलां यादव, भाजपा टिकट की प्रतीक्षा

0 3,494

गुरुग्राम, 13 फरवरी (ब्यूरो) : मानेसर नगर निगम चुनाव में भावी मेयर प्रत्याशी चंद्रकलां यादव ने जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय चंद्रकलां यादव ने चुनाव से पहले ही जनसंपर्क तेज कर दिया था और अब उनकी दौड़धूप पूरी हो चुकी है। उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे वे मेयर पद की प्रबल दावेदार बन गई हैं। अब चंद्रकलां यादव भाजपा से टिकट मिलने का इंतजार कर रही हैं। पार्टी संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि भाजपा उन्हें अपना उम्मीदवार बना सकती है। समर्थकों का मानना है कि उनकी लोकप्रियता और संगठन कौशल को देखते हुए वे भाजपा के लिए जिताऊ चेहरा साबित होंगी। मानेसर में भाजपा के संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा तेज है, लेकिन चंद्रकलां यादव के समर्थन में बढ़ती भीड़ और जनता का उत्साह संकेत दे रहा है कि अगर संगठन ने जिताऊ प्रत्याशी को तरजीह दी, तो चंद्रकलां यादव का नाम लगभग तय माना जा सकता है। अब सबकी निगाहें भाजपा की आधिकारिक घोषणा पर टिकी हैं।

Leave A Reply