बादशाहपुर, 15 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड 20 में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी बीच, हरिंद्र दायमा ने अपने संभावित चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गुज्जर समाज और वार्ड के विभिन्न गांवों की सरदारी जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक करेगी, जिसमें चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा। हरिंद्र दायमा ने कहा जनता की सेवा ही मेरा लक्ष्य है। वार्ड 20 की विकास योजनाओं को गति देने के लिए मैं चुनाव लड़ने पर विचार कर रहा हूं, लेकिन अंतिम निर्णय समाज और क्षेत्र की पंचायत के बाद लिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि क्षेत्र की जनता ने उनसे चुनाव लड़ने की अपील की है, क्योंकि वार्ड में कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। मेरा उद्देश्य राजनीति नहीं, बल्कि वार्ड 20 की जनता की बेहतरी है। सफाई व्यवस्था, जल आपूर्ति, सड़कों की मरम्मत और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर मेरा पूरा ध्यान रहेगा। जल्द ही वार्ड 20 के प्रमुख गांवों के प्रमुख लोग पंचायत करेंगे, जिसमें यह तय किया जाएगा कि हरिंद्र दायमा बतौर प्रत्याशी चुनाव कौन और केसे लड़ेंगे। दायमा ने बताया कि यह निर्णय पूरी तरह सामूहिक होगा और समाज की सहमति से ही वे चुनावी मैदान में उतरेंगे। गुज्जर समाज और वार्ड के अन्य समुदायों का पूरा समर्थन मेरे साथ है। पंचायत में जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा, और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे। अब सभी की निगाहें आगामी पंचायत पर टिकी हैं, जिसमें वार्ड 20 की जनता के लिए अहम फैसला लिया जाएगा।