[post-views]

निकिता खटाना के वार्ड 17 में ताबड़तोड़ दौरे, बोली मैं जनता की टिकट पर लड़ रही चुनाव

0 4,485

बादशाहपुर, 18 फरवरी (अजय) : नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज होता जा रहा है। वार्ड 17 से निर्दलीय उम्मीदवार निकिता खटाना ने अपने प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दी है। वे लगातार क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरे कर रही हैं और घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रही हैं। निकिता खटाना ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा, “मैं किसी पार्टी की नहीं, बल्कि जनता की टिकट पर चुनाव लड़ रही हूं। क्षेत्र के लोगों ने मुझे जीत का आशीर्वाद दे दिया है और मैं उनकी सेवा के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगी। जनता के बीच निकिता को मिल रहे समर्थन से उनके विरोधियों की चिंता बढ़ गई है। खासकर युवा और महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। उनके समर्थन में कई स्थानीय नागरिक भी खुलकर सामने आ रहे हैं और प्रचार में हिस्सा ले रहे हैं।निकिता खटाना का कहना है कि उनका उद्देश्य वार्ड 17 को एक आदर्श वार्ड बनाना है, जहां सफाई, सड़कें, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं हर नागरिक को मिलें। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे विकास और पारदर्शिता के लिए उन्हें अपना समर्थन दें। अब देखना होगा कि जनता का यह समर्थन चुनावी नतीजों में कितना असर डालता है।

Leave A Reply