[post-views]

पलड़ा पंचायत की सरदारी ने निशा अजयपाल को दिया समर्थन

0 3,520

बादशाहपुर, 19 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड 17 के पलड़ा गाँव में आज एक महत्वपूर्ण पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गाँव की सरदारी ने निर्दलीय प्रत्याशी निशा अजयपाल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। अजयपाल पलड़ा ने बताया कि पंचायत में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और एकमत होकर निशा के पक्ष में समर्थन जताया। गाँव के बुजुर्गों और प्रमुख लोगों ने कहा हम धर्म की जगह सच्चे दिल से फैसला लेते हैं। हमने विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि वार्ड 17 में हमारी सरदारी का समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी निशा अजयपाल को जाएगा। पंचायत में मौजूद लोगों ने निशा अजयपाल को भरोसा दिलाया कि वे चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़े रहेंगे। निशा अजयपाल ने ग्रामीणों के इस समर्थन पर आभार व्यक्त किया और कहा मैं जनता की बेटी हूँ, और मेरा उद्देश्य सिर्फ सेवा करना है। जीत के बाद मैं वार्ड 17 के हर गाँव और कॉलोनी में विकास की नई मिसाल कायम करूँगी।” उन्होंने कहा कि उनका चुनाव किसी पार्टी से नहीं, बल्कि आम जनता से है, और वे हमेशा क्षेत्रवासियों के लिए काम करती रहेंगी। पलड़ा गाँव की पंचायत के इस फैसले के बाद वार्ड 17 में चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह समर्थन आने वाले दिनों में चुनावी परिणामों को किस दिशा में मोड़ता है।

Leave A Reply