[post-views]

मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर का होगा निर्माण, वार्ड 15 को बनाएंगे आधुनिक : प्रवीनलता

0 4,368

बादशाहपुर, 19 फरवरी (अजय) : नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड 15 में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीनलता राकेश यादव के समर्थन में आज क्षेत्र के लोगों ने एक बड़ी बैठक आयोजित की, जिसमें भारी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। बैठक में राकेश यादव फाजिलपुर का भव्य स्वागत किया गया और लोगों ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे इस बार भी प्रवीनलता राकेश यादव को अपना समर्थन देंगे। बैठक में मौजूद स्थानीय नागरिकों और वरिष्ठ लोगों ने कहा, प्रवीनलता राकेश यादव एक योग्य, अनुभवी और दूरदर्शी नेता हैं। उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा और पिछले कार्यों को देखते हुए वार्ड 15 की जनता पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है। उनकी प्रचंड जीत तय है। इस दौरान राकेश यादव फाजिलपुर ने जनता के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा हमारा उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं, बल्कि वार्ड 15 को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। जनता के समर्थन से हम अपने क्षेत्र को स्वच्छ, सुरक्षित और बेहतर बनाएंगे। बैठक में लोगों ने एकजुट होकर संकल्प लिया कि वे निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट प्रवीनलता राकेश यादव को जिताने के लिए पूरी ताकत से चुनाव प्रचार करेंगे। इस समर्थन के बाद वार्ड 15 में चुनावी मुकाबला और रोचक हो गया है। अब सभी की नजरें आने वाले मतदान पर टिकी हैं।

Leave A Reply