[post-views]

वार्ड 17 में भाजपा प्रत्याशी आँचल भाटी के तूफानी दौरों से बदला माहौल

0 3,477

गुरुग्राम, 9 फरवरी (ब्यूरो) : नगर-निगम चुनाव में वार्ड 17 से भाजपा प्रत्याशी आँचल भाटी का जनसम्पर्क अभियान पूरी रफ्तार पकड़ चुका है। वे लगातार वार्ड में तूफानी दौरे कर रही हैं और मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रही हैं। उनके जनसम्पर्क अभियान से क्षेत्र का चुनावी माहौल पूरी तरह बदलता नजर आ रहा है। आँचल भाटी घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रही हैं और भाजपा की नीतियों के साथ-साथ अपने विकास के एजेंडे को साझा कर रही हैं। उनके प्रचार अभियान में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों का जबरदस्त समर्थन देखने को मिल रहा है। मतदाता उन्हें जीत का आशीर्वाद दे रहे हैं और वार्ड में भाजपा के पक्ष में माहौल तेजी से मजबूत हो रहा है। जनसम्पर्क के दौरान आँचल भाटी ने वार्ड के प्रमुख मुद्दों पर जनता से चर्चा की और आश्वासन दिया कि अगर वे विजयी होती हैं, तो क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने स्वच्छता, जल निकासी, सड़क सुधार और अन्य नागरिक सुविधाओं के उन्नयन का वादा किया। उनके तूफानी दौरे और बढ़ते जनसमर्थन से विपक्षी उम्मीदवारों की चिंता बढ़ गई है। भाजपा समर्थकों का कहना है कि जनता के समर्थन से वार्ड 17 में आँचल भाटी की जीत सुनिश्चित लग रही है। आने वाले दिनों में उनका जनसम्पर्क अभियान और तेज होने की संभावना है, जिससे चुनावी मुकाबला और रोचक हो जाएगा।

Leave A Reply