[post-views]

प्रवीनलता को साउथ सिटी कार्यालय पर जनसमर्थन देने पहुंचे वार्ड 15 के प्रबुद्ध लोग

0 5,486

बादशाहपुर, 21 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर-निगम चुनाव में वार्ड 15 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी प्रवीनलता राकेश यादव फाजिलपुर का जनसम्पर्क अभियान पूरी तेजी से जारी है। वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात कर रही हैं और जीप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर वोट देने की अपील कर रही हैं। प्रवीनलता राकेश यादव का क्षेत्र में भव्य स्वागत किया जा रहा है। महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया और समर्थन जताया। उन्होंने मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिया। तूफानी दौरों और पूरी मेहनत के साथ वे लगातार जनता से मिल रही हैं, जिससे वार्ड 15 में माहौल पूरी तरह उनके पक्ष में बनता नजर आ रहा है। उनके बढ़ते समर्थन से चुनावी मुकाबला एकतरफा होता जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वार्ड के विकास और स्वच्छ प्रशासन के लिए 2 मार्च को जीप चुनाव चिन्ह पर बटन दबाएं और उन्हें विजयी बनाएं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, उनका प्रचार अभियान और तेज होता जा रहा है, जिससे वार्ड 15 में चुनावी सरगर्मी चरम पर पहुंच गई है। प्रवीनलता राकेश यादव ने मतदाताओं से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास को नई दिशा देने के लिए वे पूरी मेहनत से काम करेंगी।

Leave A Reply