बादशाहपुर, 21 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 18 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी ज्योति के लिए मुकेश जैलदार का जनसम्पर्क अभियान जोर पकड़ चुका है। आज बादशाहपुर बाजार में मुकेश जैलदार व्यापारियों से तस्सली से मिले और भाजपा प्रत्याशी ज्योति के लिए समर्थन माँगा, लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया प्रचंड जीत दिलाने का भरोसा भी दिया, लोगों ने कहा कि मुकेश जैलदार का खानदानी परिवार गाँव में सभी का सम्मान करते है और ऐसे परिवार को राजनीती में आना चाहिए भाजपा ने इस परिवार को प्रत्याशी बनाकर लोगों के मन के अनुकूल टिकट देकर उतारा है जनता ज्योति सुमित जैलदार को भारी मतों से जिताने का कार्य करेगी, क्षेत्र के अन्य लोग भी ज्योति के समर्थन में गांवों में घर-घर जाकर जनता से संवाद स्थापित कर रहे हैं। ज्योति सुमित जैलदार भाजपा की नीतियों और विकास योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए वे अपने पक्ष में समर्थन जुटा रही हैं। जनता का उत्साह देखते ही बन रहा है। स्थानीय नागरिकों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उनके प्रयासों की सराहना की। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने वार्ड की समस्याओं को सुना और आश्वासन दिया कि पार्षद बनने के बाद मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। स्वच्छता, जल निकासी, सड़क निर्माण और अन्य नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ज्योति सुमित जैलदार को एक नामी और सज्जन परिवार से होने का लाभ भी मिल रहा है। व्यापारियों और ग्रामीणों ने उनके समर्थन में खुलकर अपनी सहमति जताई है। उनके व्यापक जनसम्पर्क अभियान और जनता के रुझान को देखते हुए वार्ड 18 में प्रचंड जीत के संकेत मिल रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, उनका प्रचार अभियान और तेज हो रहा है, जिससे वार्ड में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।