[post-views]

जनता के आशीर्वाद से प्रचंड जीत की ओर अग्रसर निशा, वोटो की अपील जारी

0 4,262

बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम के वार्ड 17 में चुनावी माहौल गरमाया हुआ है। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी निशा अजयपाल अपने चुनाव चिन्ह पलड़ा के साथ लगातार जनसम्पर्क कर रही हैं और जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं। जनता के बीच की नेत्री कही जाने वाली निशा अजयपाल अपने मजबूत दावेदारी के चलते वार्ड में बदलाव की लहर को तेज कर रही हैं। वे नागरिक सुविधाओं में सुधार, बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाएँ, और वार्ड 17 के सर्वांगीण विकास को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल कर रही हैं। चुनाव प्रचार के दौरान वे मतदाताओं से घर-घर जाकर मुलाकात कर रही हैं और जनसमर्थन जुटा रही हैं। उन्होंने कहा जनता का आशीर्वाद और विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। वार्ड के विकास के लिए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूंगी। जनता के बढ़ते समर्थन से वार्ड 17 में उनकी प्रचंड जीत की संभावनाएँ मजबूत हो रही हैं। निशा अजयपाल ने मतदाताओं से अपील की कि 2 मार्च को तीर कमान का बटन दबाकर वार्ड में बदलाव लाएँ और एक सक्षम नेतृत्व चुनें।

Leave A Reply