[post-views]

निगम पार्षद बनकर करूंगा क्षेत्र की सेवा, क्षेत्र की सरदारी ने दिया समर्थन : साहबराम

0 3,458

बादशाहपुर, 25 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 1 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी साहबराम उर्फ लीलू सरपंच चुनावी मैदान में पूरी मजबूती से उतरे हुए हैं, सिकंदरपुर नाथूपुर में जनसमर्थन रैली में साहाबराम उर्फ़ लीलू का लोगों ने जबर्दस्त समर्थन किया। जनता के बीच अपनी साफ छवि और सामाजिक कार्यों के लिए पहचाने जाने वाले साहबराम ने क्षेत्र की सेवा को अपना लक्ष्य बताया है। जनसम्पर्क अभियान के दौरान वे घर-घर जाकर मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपने विजन को साझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा जनता का आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है। निगम पार्षद बनकर क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करूंगा और नागरिक सुविधाओं में बड़ा सुधार लाऊंगा। साहबराम उर्फ लीलू सरपंच ने अपने चुनावी एजेंडे में स्वच्छता, जल निकासी, सड़क निर्माण और बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वार्ड के विकास और बदलाव के लिए 2 मार्च को उनके समर्थन में उगता सूरज का बटन दबाकर मतदान करें। जनता के बीच लगातार बढ़ते समर्थन से उनकी जीत की संभावनाएँ मजबूत होती दिख रही हैं। साहबराम उर्फ़ लीलू सरपंच ने भरोसा जताया कि अगर जनता का आशीर्वाद मिला, तो वे वार्ड 1 को एक आदर्श वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

Leave A Reply