बादशाहपुर, 26 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव को लेकर वार्ड 1 में प्रचार अभियान चरम पर है। निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी साहबराम उर्फ लीलू सरपंच ने ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर मतदाताओं से वोट की अपील की। उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, जिससे चुनावी मुकाबला रोचक हो गया है। लीलू सरपंच ने वार्ड के विभिन्न इलाकों में पैदल यात्राएं और सभाएं कर जनता की समस्याओं को समझने और उनके समाधान का भरोसा दिलाने का प्रयास किया। उनके स्वागत में समर्थकों ने जगह-जगह फूल मालाओं से अभिनंदन किया। अपने संबोधन में लीलू सरपंच ने कहा कि उनका मकसद राजनीति नहीं, बल्कि जनता की निःस्वार्थ सेवा करना है। उन्होंने सीवरेज, सड़कें, जलभराव, बिजली-पानी और स्वच्छता जैसी समस्याओं को दूर करने का वादा किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान वार्ड 1 की महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने भी उनका खुलकर समर्थन किया। चुनावी माहौल को देखते हुए स्थानीय जानकारों का मानना है कि लीलू सरपंच की स्थिति मजबूत होती जा रही है और जनता का झुकाव उनके पक्ष में दिखाई दे रहा है।