[post-views]

वार्ड 1 में साहबराम की विशाल रैली दिखाया शक्ति प्रदर्शन, जीत का दावा

0 3,459

बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 1 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी साहबराम उर्फ लीलू सरपंच ने चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में शक्ति प्रदर्शन किया। शुक्रवार को उन्होंने एक विशाल रैली निकाली, जिसमें हजारों समर्थकों ने हिस्सा लिया। रैली वार्ड 1 के प्रमुख इलाकों से होकर गुजरी, जहां लोगों ने फूल-मालाओं और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। साहबराम उर्फ लीलू सरपंच ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड 1 को बेहतर सुविधाएं दिलाना और हर वर्ग की समस्याओं का समाधान करना है। इस दौरान समर्थकों ने पूरे जोश के साथ उनके समर्थन में नारे लगाए। प्रचार के आखिरी दिन उनके सहयोगियों ने घर-घर जाकर वोट अपील की और जनता से चुनाव में समर्थन देने की गुजारिश की। वार्ड 1 में साहबराम उर्फ लीलू सरपंच की यह शक्ति प्रदर्शन रैली चुनावी माहौल को गरमाने में सफल रही। अब सभी की निगाहें मतदान और परिणाम पर टिकी हैं कि जनता किसे अपना पार्षद चुनती है।

Leave A Reply