बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 24 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी आरती यादव कन्हेई के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन हुआ जिसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रहे। इस जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी, जिससे भाजपा के पक्ष में माहौल गर्मा गया। राव इंद्रजीत सिंह और विधायक मुकेश ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से आरती यादव को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा वार्ड 24 में विकास की गारंटी है और जनता को पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देना चाहिए। इस जनसभा के बाद वार्ड 17 में भी प्रत्याशी के समर्थन में एक भव्य रैली और रोड शो निकाला गया। इस दौरान भारी जनसमर्थन देखने को मिला। समर्थकों ने भाजपा के पक्ष में नारे लगाए और माहौल पूरी तरह भगवा भाजपा के चुनावी रंग में रंगा दिखा। आरती यादव ने जनता से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि वे वार्ड 24 को एक विकसित क्षेत्र बनाएंगी और हर नागरिक की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करेंगी। आरती बोली आप सभी 2 मार्च को भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाकर वोट करें और मुझे जिताए।