[post-views]

मानेसर वार्ड 13 से भाजपा प्रत्याशी मोहित यादव की ताकतवर प्रदर्शन

0 3,436

बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर निगम चुनाव में वार्ड 13 से भाजपा पार्षद प्रत्याशी मोहित यादव ने प्रचार के अंतिम चरण में खो गाँव में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया। इस जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही, जिससे भाजपा के पक्ष में मजबूत माहौल बना। मोहित यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास और जनता की समस्याओं का समाधान है। उन्होंने वार्ड 13 को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधायुक्त बनाने का वादा किया। इस दौरान भाजपा नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी जनता से समर्थन की अपील की। इसी के साथ गुरुग्राम के वार्ड 17 में भी एक पार्षद प्रत्याशी ने अपनी ताकतवर जनसभा की, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। समर्थकों ने प्रत्याशी के पक्ष में नारे लगाए और विकास के वादों के साथ मतदान की अपील की। अब प्रचार अभियान समाप्त हो चुका है और सभी की निगाहें मतदान और नतीजों पर टिकी हैं। आने वाले चुनाव परिणाम तय करेंगे कि जनता किस प्रत्याशी पर भरोसा जताएगी।

Leave A Reply