[post-views]

गुरुग्राम वार्ड 17 में निर्दलीय प्रत्याशी निकिता खटाना को जनता का भारी समर्थन

0 5,352

बादशाहपुर, 28 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम नगर निगम चुनाव में वार्ड 17 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी निकिता खटाना ने प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। जनसंपर्क अभियान के तहत उन्होंने घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा और वार्ड के विकास के लिए अपनी योजनाएं जनता के सामने रखीं। निकिता खटाना के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और उनके पक्ष में नारे लगाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनका लक्ष्य वार्ड 17 को एक स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित क्षेत्र बनाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे किसी के दबाव में न आकर सही प्रत्याशी का चुनाव करें और वार्ड के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। प्रचार के अंतिम दिन उनके समर्थकों ने पूरे वार्ड में पदयात्रा निकाली और मतदाताओं से निकिता खटाना को जिताने की अपील की। इस दौरान माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया। अब प्रचार समाप्त हो चुका है और सभी की निगाहें मतदान और उसके नतीजों पर टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जनता वार्ड 17 में किसे अपना पार्षद चुनती है।

Leave A Reply