PBK NEWS | नई दिल्ली| सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए प्लान लांच किया था| अब कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर लेकर आई है| इस योजना के अंतर्गत बीएसएनएल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को मौजूदा प्लान्स में 6 गुना तक अतिरिक्त डाटा देने की पेशकश की है| यह पेशकश 1 जुलाई 2017 से प्रभावित होगी| यूजर्स को जो फ्री एक्स्ट्रा डाटा मिलेगा उसके पोस्टपेड प्लान्स के लिए इतनी देनी होगी कीमत:
पोस्टपेड प्लान
- प्लान 99 के अंतर्गत अब तक कोई डाटा नहीं मिलता| अब इसमें 250MB डाटा मिलेगा|
- प्लान 225 में अब तक 200MB डाटा मिलता था| अब इसमें 1GB डाटा मिलेगा|
- प्लान 325 में 250MB मिलता था| अब बढ़कर इसमें 2GB डाटा मिलेगा|
- प्लान 525 में 500MB की जगह 3GB डाटा मिलेगा|
- प्लान 725 में अब 1GB की जगह यूजर्स 5GB डाटा का लाभ उठा पाएंगे|
- प्लान 799 में अब 3GB के बजाय 10GB डाटा प्राप्त होगा|
बीएसएनएल के पोस्टपेड प्लान में 799 रुपये के प्लान में अब तक अनलिमिटेड कालिंग और 3GB डाटा मिलता है| अब 10GB डाटा मिलने पर यूजर के लिए यह एक बेहतरीन प्लान बन गया है| बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक श्री आर के मित्तल ने कहा कि ‘ हम अपने सम्मानित मोबाइल ग्राहकों के सभी वर्गों के लिए सस्ती व बेहतर मोबाइल सेवा को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । देश में टेलिकाम इंडस्ट्री के मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए हम अपने ग्राहकों को बेहतर मूल्य के ऑफर दिया करते हैं। ‘
BSNL SIXER प्लान
आपको याद दिला दें, इससे पहले बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए BSNL SIXER नाम से प्लान लांच किया है। इसकी कीमत 666 रुपये है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर वॉयस कॉल कर सकते हैं। इस प्लान की वैधता 60 दिनों की है। यह प्लान केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। बीएसएनएल के मुताबिक, यह प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जिन्हें वॉयस कॉल्स और डाटा दोनों की ही जरुरत है।
Comments are closed.