[post-views]

प्रदेश के नम्बरदारों के मानदेय बढ़ाने की उठी मांग

55

PBK News, 2 जुलाई (ब्यूरो) : जिला ग्रीवेंस कमेठी की आज गुडग़ांव में बैठक आयोजित हुई। जिसमे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्र द्वारा जिले की समस्याओं पर खुद समस्याएं सुनते हुए उन्हें जल्द अम्ल में लाने के लिए प्रशासन को निर्देश जारी किये गये।

ग्रीवेंस कमेठी के दौरान नाहरपुर निवासी हीरालाल नम्बरदार द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष प्रदेश के नम्बरदारों का मानदेय बढ़ाने को लेकर मांग रखी गई। हीरालाल ने बताया कि हरियाणा में नम्बरदारों का मानदेय 1500 रूपये है जिसको बढ़ा कर 3000 रूपये किया जाना चाहिए।

वही नम्बरदारों का मानदेय हर महीनें उनके खातों में डाला जाये। मानेसर में कन्या महाविद्यालय को लेकर वन विभाग की तरफ से जो अड़चन आ रही है उसे जल्द खत्म किए जाएं। लोगों की तरफ से उठी इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा पूरा करने का आश्वासन भी दिया गया।

 

Comments are closed.