[post-views]

बरसात के बाद जल जमाव से बसई मार्ग बदहाल : कपिल

193

PBK News, 2 जुलाई (ब्यूरो) : नगर-निगम क्षेत्र के अधीन बसई क्षेत्र इन दिनों सीवर समस्यां से जूझ रहा है। महज थोड़ी बरसात के चलते ही बसई का मुख्य मार्ग पानी से लबालब भरने लगता है। जिससे लोगों के लिए आवागमन होने में काफी परेशानी होने लगती है।

स्थानीय निवासी कपिल कटारिया ने बोलते हुए कहा कि उन्होंने इस मार्ग के लिए काफी बार समस्यां उठाते हुए निगम प्रशासन से इसका स्थाई समाधन की मांग कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई समस्यां का समाधन नही निकल सका है। उन्होनें कहा कि पिछले दो दिनों से निगम प्रशासन को इस सम्बन्ध में कई बार शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन कोई भी अभी तक समाधन नही हो सका है।

बसई मार्ग से होते हुए इसी रास्ते सेकड़ों गांव के रास्ते जुड़ते है। जहां से काफी बड़ी संख्या में ट्रैफिक इस रास्ते गुजरता है, लेकिन वाहनों के दबाव व लोगों की समस्यां को नजर अंदाज करते हुए निगम प्रशासन इस समस्यां से अपना पीछा छुड़ाना चाहता है, लेकिन लोगों की समस्यां को ध्यान नही देने पर लोगों में काफी रोष व्याप्त है। इस मार्ग से सेकड़ों गांव जुड़े है। सीवर पानी की निकासी नही होने से वाहनों की रफ्तार थम जाती है। जिससे यहां पर जाम की स्थिति भी बन जाती है। संदीप ने जल्द से जल्द बसई मार्ग पर बनने वाली जल जमाव की समस्यां को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है।

Comments are closed.