[post-views]

सेसेंक्स 300 अंक चढ़कर 31221 क स्तर पर बंद, छोटे-मझौले शेयर्स में खरीदारी

50

PBK NEWS | नई दिल्ली । नई दिल्ली (जेएनएन)। सोमवार को शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 31221 के स्तर पर और निफ्टी 94 अंक की बढ़त के साथ 9615 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.98 फीसद और स्मॉलकैप में 1.10 फीसद की तेजी देखने को मिल रही है।

एफएमसीजी सेक्टर में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए है। सबसे ज्यादा खरीदारी एफएमसीजी सेक्टर में हुई है। वहीं बैंक (0.27 फीसद), ऑटो (1.33 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.29 फीसद), मेटल (1.84 फीसद), फार्मा (0.10 फीसद) और रिल्यटी में 1.39 फीसद की तेजी हुई है।

आईटीसी टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 36 हरे निशान में, 14 गिरावट के साथ और एक बिना किसी परिवर्तन के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, आईटीसी, हिंडाल्को, आईशर मोटर्स और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। वहीं गिरावट एचसीएलटेक, एनटीपीसी, सनफार्मा, टाटा मोटर्स और ल्यूपिन के शेयर्स में हुई है।

करीब 12 बजे 

जीएसटी लागू होने के बाद पहले सत्र में तेज खुले शेयर बाजार में तेजी लगातार जारी है। करीब 12 बजे प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 31230 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 91 अंक की बढ़त के साथ 9612 के स्तर पर है। दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटीसी, इंफ्राटेल, हिंडाल्को, वेदांता और आयशर मोटर्स के शेयर में है। वहीं आज इस तेजी के बाद भी एचसीएल टेक, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज ऑटो और विप्रो जैेसे शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी बढ़त देखने  को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनो ही इंडेक्स करीब 1 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा तेजी एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में है। वहीं हल्की गिरावट महज फार्मा इंडेक्स में देखने को मिल रही है।

बाजार की तेज शुरुआत (सुबह 9:30 बजे)

जीएसटी लागू होने के बाद पहले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरूआत की है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150 अंक की तेजी के साथ 31073 केस्तर पर और निफ्टी 38 अंक की बढ़त के साथ 9558 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.21 फीसद और स्मॉलकैप में 0.51 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले जुले संकेत मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 0.13 फीसद की बढ़त के साथ 20060 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 3193 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.09 फीसद की बढ़त के साथ 25788 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी चौथाई फीसद की कमजोरी के साथ 2385 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.29 फीसद की तेजी के साथ 21349 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.15 फीसद की बढ़त के साथ 2423 के स्तर पर और नैस्डैक 0.06 फीसद कमजोरी के साथ 6140 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

मेटल सेक्टर में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और फार्मा में गिरावट है।

आईटीसी टॉप गेनर

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 17 हरे निशान में, 32 गिरावट के साथ और 2 बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, इंफ्राटेल, हिंडाल्को, मारुति और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट विप्रो, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, एचसीएलटेक और सनफार्मा के शेयर्स में है।

Comments are closed.