[post-views]

GST लागू होने से रोजगार में नये अवसर पैदा होगें, लाखों नौकरी निकलेगी : अनिल गंडास

57

PBK News, 4 जुलाई (ब्यूरो) : : देश में जी.एस.टी. लागू होने के साथ साथ कई व्यवस्थाओं में बदलाव देखने को मिलेगा संसद के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को आधी रात को प्रेजिडेंट प्रणब मुखर्जी और पीएम मोदी ने बटन दबाकर जीएसटी को लॉन्च कर दिया। देश में जी.एस.टी. के हिसाब से टेक्स भी लगना शुरू हो गया है इस टेक्स के लगने से देश की आर्थिक सहायता मिलने से देश को बड़ी राहत मिलेगी यह देश की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने में गेम चेंजर शाबित होगा

भाजपा नेता गुड़गांव के जिला महामंत्री अनिल गंडास कहते है कि GST लागू होने से रोजगार में नये अवसर पैदा होगें, लाखों नौकरी निकलेगी सरकार के इस निर्णय से देश की आर्थिक स्थिति मंजबूत होगी सरकार के इस तरह के फेसले लेने से देश का भला होगा वजीराबाद निवासी भाजपा नेता बबल यादव कहते है कि सरकार ने जी.एस.टी. लागू करके देश में एक सम्मान टेक्स प्रणाली लागू की है इसका वह स्वागत करते है ग्रिवेस कमेठी के सदस्य धर्मबीर डागर कहते है कि जी.एस.टी. के लागू होने से आम जनता व् गरीब लोगों पर कोई असर नही होगा दैनिक इस्तेमाल में होने वाली चीजों को छुट में रखा गया है

रोजवुड निवासी भाजपा नेता गजराज तंवर कहते है कि सरकार के इस फेसले का स्वागत करते है जी.एस.टी. लागू होने से अब 17 तरह के टेक्स सिस्टम से लोगों को निजात मिलेगी ओ.बी.सी. मोर्च के भाजपा नेता प्रदीप चौधरी कहते है कि पहले उपभोक्ताओ पर कई राज्यों में अनेक तरह के टेक्स थोपे जाते थे लेकिन जी.एस.टी. के लागू होने से लोगों को इसका अतिरिक्त लाग मिलेगा मानेसर निवासी भाजपा नेता धर्मेन्द्र यादव कहते है कि सरकार ने जरूरी चीजों को 5 प्रतिशत के दायरे में रख कर लोगों को बड़ी राहत दी है इससे लोगों को सीधा फायदा मिलेगा फाजिलपुर निवासी जयवीर यादव कहते है कि जी.एस.टी. के लागू होने से अब काफी लोग टेक्स के दायरे में आ जायेगें जिससे सरकार के पास पैसा आने पर देश के विकास पर खर्च किया जा सकता है भाजपा युवा मोर्चा के नेता जितेन्द्र यादव कहते है कि सरकार इस उप्लब्दी से उधोगों को बढ़ावा मिलेगा विभिन्न टेक्सों के जाल से बचाव होने से अब उधोग लगाने आसन हो जायेगें

Comments are closed.