[post-views]

प्रदूषण के मामले में नंबर वन गाजियाबाद, चौथे नंबर पर दिल्ली, देखें टॉप 10 लिस्ट

49

PBK NEWS | नई दिल्ली । देश के 94 शहरों में पीएम 10 तेजी से बढ़ रहा है। हैरत की बात यह कि इन शहरों में उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद नंबर वन पर है और दिल्ली चौथे नंबर पर। वहीं दूसरी तरफ देश के पांच शहरों में नाइट्रोजन डाइऑक्साइड फैलने के मामले में राजधानी दिल्ली टॉप पर है। सबसे खास बात यह है कि टॉप टेन दस प्रदूषित शहरों में सात उत्तर प्रदेश के हैं।

42 सूत्रीय एक्शन प्लान

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने पिछले तीन वर्षों की सतत निगरानी के आधार पर इस संबंध में तैयार रिपोर्ट पिछले सप्ताह सभी राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों के चैयरमेन व सदस्य सचिवों की एक कांफ्रेस में साझा की। इस रिपोर्ट के साथ-साथ स्थिति से निपटने के लिए तैयार किया गया 42 सूत्रीय एक्शन प्लान भी अधिकारियों को बताया गया।

डीजल चालित वाहनों पर रोक 

इस एक्शन प्लान में वाहनों का प्रदूषण कम करने, एक अप्रैल 2020 में बीएस छह लागू करने, सड़कों पर उड़ने वाली धूल नियंत्रित करने व खुले में आग जलाने, और बहुत अधिक प्रदूषण हो जाने की स्थिति में डीजल चालित वाहनों पर रोक लगाने जैसे विभिन्न उपाय सुझाए गए हैं।

सीपीसीबी की ओर से दिल्ली- एनसीआर के 22 जिलों की यातायात पुलिस और स्थानीय निकाय प्रमुखों को प्रदूषण नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने के लिए एक पत्र भी लिखा गया है।

Comments are closed.