[post-views]

छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा, मुठभेड़ में मारे गए 18 नक्सली

48

PBK NEWS |रायपुर। पिछले महीने सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में 18 नक्सली मारे गए थे। छत्तीसगढ़ पुलिस ने दावा किया है कि पिछले महीने की 23 से 25 तारीख के बीच सुकमा जिले में ऑपरेशन प्रहार चलाया गया था। इस अभियान में सीआरपीएफ, जिला बल और एसटीएफ के संयुक्त दल ने हिस्सा लिया था।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि मुठभेड़ के दौरान 14 माओवादी मारे गए थे। वहीं चार अन्य नक्सली गंभीर रूप से घायल हुए थे जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस घटना में कई अन्य नक्सली घायल हुए थे जिनका इलाज जंगल में किया गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में मारे गए छह नक्सलियों की पहचान सोढ़ी बुधरा, पोडियाम सुरेश, मुचाकी जोगी, माडवी हिडमा, वेटी जोगा और सोढ़ी लाखे के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह सभी नक्सली पीपल्स लिबरेशन गरिला आर्मी से संबंधित थे।

सुकमा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि अभियान के दौरान जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टोंडामरका गांव के करीब हुई मुठभेड़ के बाद एक नक्सली का शव बरामद किया गया था। मारे गए नक्सली की पहचान उइका लख्खू के रूप में हुई थी। लेकिन पुलिस ने इस मुठभेड़ में 18 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई नक्सली हताहत हुए थे जिन्हें उनके साथी अपने साथ ले जाने में कामयाब रहे। इस घटना में डीआरजी के तीन जवान भी शहीद हुए थे तथा छह अन्य जवान घायल हुए थे।

 

Comments are closed.