[post-views]

विंबलडन : सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर सीधे सेटों में जीत दर्ज कर तीसरे दौर में पहुंचे

51

PBK NEWS | लंदन: सात बार के विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में जगह बना ली है. उन्होंने गुरुवार देर रात खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में सर्बिया के डुसान लाजोविक को मात दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अगले महीने 36 साल के होने वाले फेडरर ने लाजोविक को 7-6 (0), 6-3, 6-2 से पराजित किया.

विश्व की 79वीं वरीयता प्राप्त लाजोविक ने पहले सेट में फेडरर की सर्विस दो बार तोड़ कर 2-0 की बढ़त ले ली थी। लेकिन फेडरर ने तुंरत वापसी की. पहला सेट जीतने के बाद फेडरर ने अपने विपक्षी पर दवाब बनाए रखा और 3-1 की बढ़त ले ली. इसके बाद 18 ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने वाले फेडरर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और आसानी से तीसरे दौर में प्रवेश किया.

मैच के बाद फेडरर ने कहा, “शुरुआत में मैं थोड़ा संघर्ष कर रहा था. मुझे घबराहट हो रही थी. मैं अपनी सर्विस भी अच्छे से नहीं कर पा रहा था. हालांकि मैंने मैच में वापसी की, लेकिन वो भी तब, जब मैंने उनकी सर्विस तोड़ी. पहले सेट में मुझे परेशानी हुई, लेकिन इसके बाद मैंने अच्छी वापसी की.” चौथे दौर में फेडरर का सामना 27वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के मिश्चा ज्वेरेव से होगा.

Comments are closed.