समिति की तरफ से नरेश सहरावत ने आज लिखित शिकायत में कहा है कि निगम क्षेत्र के अधीन आने वाले भवन व भूमि तथा अन्य सम्पतिकर मा$फ किया जाए। शिकायत में कहा गया है कि सम्पतिकर मा$फी करने का अधिकार सरकार के स्तर का है जिसके चलते इस शिकायत के माध्यम निगम सीमा में स्थित गांवों के लाल डोरे के रिहायशी भवन व भूमि का पूर्णत सम्पतिकर माफ करने का केस सरकार को भेज दिया जाएं।
वही शिकायत को दफ्तर दाखिल करने की भी अर्जी लगाई गई है। शिकायत देने पहुंचे नत्थू सरपंच, नरेश सहरावत, अनंतराम तंवर, अशोक कुमार सहित विभिन्न गांव के सरपंच मोजूद रहे।
Comments are closed.