[post-views]

सेंसर पहरेदार: बिना मम्मी-पापा के बच्चे नहीं जा सकते जग्गा जासूस देखने

66

PBK NEWS | मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म जग्गा जासूस को बच्चों के लिए बनी फिल्म बता कर प्रमोट किया जा रहा है लेकिन इस फिल्म के मेकर्स को क्या पता था कि सेंसर ऐसा गार्जियन बन जाएगा कि बच्चों को अब ये फिल्म मम्मी-पापा( किसी बड़े) के साथ ही देखनी पड़ेगी।

दरअसल अनुराग बासु डायरेक्टेड फिल्म जग्गा जासूस को सेंसर ने देख कर बिना कट के पास कर दिया है लेकिन लेकिन फिल्म को यू/ ए सर्टिफिकेट दिया गया है। सेंसर के नियमों के मुताबिक साफ़ है कि 12 साल की उम्र से ऊपर के बच्चे तो इसे देख सकते हैं लेकिन 12 साल की उम्र के नीचे के बच्चों को अपने माता-पिता के साथ ही ये फिल्म देखनी होगी, अकेले नहीं।

बता दें कि जग्गा जासूस की टीम ने अब तक फिल्म को ‘चिल्ड्रेन्स फंतासी’ के रूप में फिल्म को प्रोजेक्ट किया है और सूत्रों के मुताबिक सेंसर से इस फैसले से टीम में निराशा है। सेंसर प्रमुख पहलाज निहलानी ने मीडिया को इस बारे में दी गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि पहले फिल्म को रिलीज़ हो जाने दीजिये, उसके बाद सबको खुद ब खुद पता चल जाएगा कि बच्चों को एक एडल्ट के देखरेख में ही जग्गा जासूस देखने की अनुमति क्यों दी गई है।

इस हफ़्ते यानि 14 जुलाई को रिलीज़ हो रही जग्गा जासूस एक ऐसे बच्चे की कहानी है जिसे अपने पिता की तलाश होती है। फिल्म के ट्रेलर और अन्य पब्लिसिटी मटीरियल से ये साफ़ पता चल रहा है कि इसमें छोटे बच्चों को आकर्षित करने का भरपूर मसाला रखा गया है।

Comments are closed.