PBK NEWS | चंडीगढ़। हरियाणा में एसवाइएल पर दिन भर चली सियासत के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात से राजनीतिक विरोधियों को एक दूसरे पर प्रहार का मौका मिल गया। मनोहर लाल और हुड्डा के बीच सीएम निवास पर करीब बीस मिनट तक बातचीत हुई।
इस मुलाकात की सूचना सोशल मीडिया पर आते ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। हुड्डा शाम करीब छह बजे सीएम निवास पर गए। उनके साथ न तो कोई सुरक्षाकर्मी था और न ही कोई पूर्व मंत्री या विधायक। हुड्डा अकेले सीएम से मिलने अपने निजी वाहन में गए।
करीब बीस मिनट बाद लौटे हुड्डा ने कहा कि उनकी मुख्यमंत्री से एसवाईएल नहर के निर्माण के मसले पर बातचीत हुई है। एसवाईएल नहर हरियाणा की जीवन रेखा है और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिलना चाहिए। इसके लिए राज्य सरकार मिलकर केंद्र पर दबाव बनाए। हम सरकार के साथ हैैं और केंद्र सरकार से मिलने को तैयार हैैं।
हुड्डा की इस मुलाकात पर विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला ने कड़ा प्रहार किया है। चौटाला ने कहा कि सुबह के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुड्डा ने एसवाईएल के मसले पर भाजपा व इनेलो की फिक्सिंग के आरोप लगाए थे और शाम को खुद हुड्डा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निवास पर चायपान करने चले गए। अब प्रदेश की जनता ही तय करेगी कि फिक्सिंग का गुनाहगार कौन है।
Comments are closed.